UPPSC Gk Question:किस देश में प्लास्टिक इस्तेमाल करने पर जेल की सजा दी जाती है?

 

UPPSC Gk Question:किस देश में प्लास्टिक इस्तेमाल करने पर जेल की सजा दी जाती है? UPPSC Gk

Question:In which country is jail term given for using plastic? नमस्कार आज का टॉपिक UPPCS के

विगत गत परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर के बारे में अध्ययन करेगे और आप सभी को बता दू  कि ये

सभी प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है यूपीपीसीएस के लिए तथा इसके अलावा हम इस प्रश्न का सही उत्तर नीचे दिये गये है

आपको हम इस प्रश्न का सही उत्तर बतायेगे इस लेख में  UPPCS सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित 10 महत्वपूर्ण प्रश्न

उत्तर अध्ययन करेगे । तो आइये  जानते है । 

UPPSC Gk Question:किस देश में प्लास्टिक इस्तेमाल करने पर जेल की सजा दी जाती है?

प्रश्न 01– निम्नलिखित में से कौन सा पहला ऐसा गाँव था जहाँ 5000 ई.पू. की अवधि के दौरान नवपाषाण से ताम्रपाषाण काल के संक्रमण को देखा गया ?

[A] लोथल

[B] मेहरगढ़

[C] रोपड़

[D] हडप्पा

Show Answer
  Answer :-   (B) मेहरगढ में

व्याख्या – मेहरगढ़ यह एक नवपाषाण कालीन स्थान है । यह पहला ऐसा गाँव था जहाँ 5000 ई. पूर्व की अवधि के

दौरान नवपाषाण से ताम्रपाषाण काल के संक्रमण को देखा गया । उत्तर पूर्वी बलूचिस्तान का मेहरगढ़ ग्रामीण

संस्कृतियों वाला पहला गाँव था । यहाँ से एक कब्र में मृतक के साथ बकरी को दफनाने का साक्ष्य भी प्राप्त हुआ ैह ।

लोथल यह सिन्धु घाटी सभ्यता का स्थल है । यहाँ से गोदीवाडा (डॉकयार्ड) फारस की मुहरें धान एवं बाजरा, पक्के रंगों

से रंगा पात्र और तीन युगल समाधियों के साक्ष्य प्राप्त हुए है । 

प्रश्न 02भारत में आर्यों के आगमन के समय उन्हें दस्यु से संघर्ष करना पड़ा था, दस्यु थे ?

[A] आर्यों की पूर्व शाखा

[B] भारत के मूल निवासी

[C] दास वर्ग 

[D] एशिया में रहने वाली  प्रजाति

Show Answer
  Answer :-   (B) भारत के मूल निवासी

व्याख्या – आर्यों को भारत आगमन के समय दस्यु और दासों से संघर्ष करना पड़ा था । दस्यु भारत के मूल निवासी थे

जबकि दास आर्यों की पूर्व शाखा थी । दस्यु को अनसा  (चपटी नाक वाला) अकर्मन (वैदिक कर्मों में विश्वास ना करने

वाला) एवं शिशनदेवा (लिंगपूजक) कहा जाता था । आर्यों की भाषा संस्कृत थी ।

प्रश्न 03भारत के किस वायसराय को भारत का रक्षक कहा जाता है  ?

[A] लॉर्ड मेयो

[B] लॉर्ड नार्थ ब्रुक

[C] सर जॉन लॉरेन्स

[D] लॉर्ड लिनलिथगो

Show Answer
  Answer :-   (C) लॉर्ड सर जॉन लॉरेन्स

व्याख्या – सर जॉन लॉरेन्स ( 1864-69 ई.) भारत का रक्षक एवं विजय का संचालक कहा जाता है । 1866 ई. में उड़ीसा

में तथा 1868-69 में बुन्देलखण्ड एवं राजपूताना में भीषण अकाल पड़ा । 1865 में भारत तथा यूरोप के बीच समूद्री

टेलीग्राफ सेवा आरम्भ हुआ । 1868 में पंजाब एवं अवध के काश्तकारी अधिनियम पारित । 1872 ई. में प्रायोगिक

जनगणना हुई । राज्य रेलवे स्थापना की शुरूआत लॉर्ड मेयो के काल में हुआ था लॉर्ड मेयो का कार्यकाल 1869-72 तक

था ।

प्रश्न 041905 में जब ब्रिटिशों द्वारा फूट डालो और राज करों की नीति के आधार पर बंगाल विभाजन किया जा रहा था तब भारत का वायसराय निम्नलिखित में से कौन था  ?

[A] लॉर्ड कर्जन

[B] लॉर्ड लैंसडाउन

[C] लॉर्ड डफरिन

[D] उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-   (A) लॉर्ड कर्जन

व्याख्या – लॉर्ड कर्जन  ( 1899-1905 ई.) 1902 में थॉमस रेले की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय सुधार आयोग

स्थापित किया गया । 1904 मे् भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम पारित हुआ । 1902 में भारतीय विश्वविद्यालय

अधिनियम पारित हुआ । 1902 में सर एण्डूज फ्रेजर की अध्यक्षता में पुलिस आयोग गठित किया । 1903 में CID की

स्थापाना  की गई । मैकडोनाल्ड की अध्यक्षता में अकाल सहायता आयोग गठित कृषि बैंक एवं सहकारी समिति की

स्थापना की । 1904 में सहकारी ऋण समिति अधिनियम पारित हुआ । बंगाल में पूसा के स्थान पर कृषि अनुसंधान

संस्था स्थापित की । 

प्रश्न 05किस वर्ष जेम्स प्रिंसेप ने ब्राह्री लिपी को पढ़ा और अशोक की पहचान पियदस्सी के नाम से की  ?

[A] 1836

[B]1837

[C]1842

[D]1839

Show Answer
  Answer :-   (B) 1837

व्याख्या – 1750 ई. में सर्वप्रथम पाद्रेटी फेन्थैलर नामक विद्वान ने अशोक की लिपि का पता लगया । 1837 ई. में

जेम्स प्रिसेप ने ब्राह्री लिपि को पढ़ा और अशोक की पहचान पियदस्सी के साथ की । अशोक के अभिलेखों का विभाजन

शिलालेख, स्तम्भ लेख तथा गुहालेख में किया जा सकता है । अशोक के लगभग सभी अभिलेख प्राकृत भाषा और ब्राह्री

लिपि में है । अशोक का शहबाज गढ़ी एवं मनसेहरा अभिलेख खरोष्ठी लिपि में तथा तक्षशिला एवं लघमान (काबूल)

अरमाइक लिपि में है ।

Read More : किस देश में लोग मिट्टी के रोटी खाते है?सही उत्तर जाने 

प्रश्न 06भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत अंतर्राष्ट्रीय जल विवादों से निपटने के लिए उपबंध किए गए है  ?

[A] अनुच्छेद 260

[B] अनुच्छेद 262

[C] अनुच्छेद 275

[D] अनुच्छेद 272

Show Answer
  Answer :-   (B) अनुच्छेद 262

व्याख्या – अनुच्छेद 262 के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय जल विवादों से निपटने के लिए संसद ने दो कानून बनाये है । नदी बोर्ड

अधिनियम, 1956  , अंतर्राष्ट्रीय जल विवाद अधिनियम 1956  । अन्तर्राष्जीय जल विवाद अधिनियम केन्द्र सरकार

को अंतर्राज्यीय नदी अथवा नदी घाटी के जल के संबंध में दो अथवा अधिक राज्यों के मध्य विवाद के न्याय निर्णय हेतु

एक अस्थायी न्यायालय के गठन की शक्ति प्रदान करता है ।

प्रश्न 07निम्नलिखित में से किस वाद में उच्चतम न्यायालय ने घोषणा की है राष्ट्रीय आपातकाल को विवेक शून्यता या हठधर्मिता के आधार पर न्यायालय में चुनौती दी जा सकती है  ?

[A] केशवानंद भारतीय वाद

[B] मिनर्वा मिल वाद

[C] इंद्रिरा साहनी वाद

[D] एस. आर. बोम्मई वाद

Show Answer
  Answer :-   (B) मिनर्वा मिल वाद

व्याख्या – मिनर्वा मिल्स मामले 1980 में उच्चतम न्यायालय ने कहा था कि राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा को इस

कहा था कि राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा को इस आधार पर न्यायालय में चुनौती दी जा सकती है  कि यदि वह

पूरी तरह बाह्र्य प्रभाव तथा असंबद्ध तथ्यों पर या विवेक शून्य या हठधर्मिता पर की गई हो ।

प्रश्न 08यूरोप की यूराल और वोल्गा नदी किस झील में जाकर गिरती है  ?

[A] कैस्पियन सागर

[B] वान झील

[C] मृत सागर

[D] ग्रेट साल्ट लेक

Show Answer
  Answer :-   (B) वॉन झील

व्याख्या – तुर्की की वॉन झील में सर्वाधिक लवणता 330 प्रतिशत पायी जाती है । इसके बाद जॉर्डन  के मृत सागर 238

प्रतिशत एवं संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के ग्रेट साल्ट लेक 220 प्रतिशत का स्थान आता है। कैस्पियन सागर विश्व की

सबसे बड़ी झील है । यह खारे पानी झील है । इसमें उत्तर से यूराल व वोल्गा जैसी नदियों गिरती है । अतः यह लवणता

कम है किन्तु इसके दक्षिणी भाग में स्थित कारावुगास की खाड़ी में 140 प्रतिशत लगणता मिलती है । 

प्रश्न 09जब किसी कार्य में आवश्यकता से अधिक व्यक्ति शामिल रहते है तो ऐसी स्थिति में उत्पन्न बेरोजगारी कहलाती है ?

[A] प्रकट बेरोजगारी

[B] चक्रीय बेरोजगारी

[C] संरचनात्मक बेरोजगारी

[D] प्रच्छन्न बेरोजगारी

Show Answer
  Answer :-   (D) प्रच्छन्न बेरोजगारी

व्याख्या – जब किसी काम में जरूरत से ज्यादा व्यक्ति शामिल रहते है जबकि उतने लोगों की जरूरत नहीं होती है तो

उस स्थिति को प्रच्छन्न बेरोजगारी कहते है ।

UPPSC Gk Question:किस देश में प्लास्टिक इस्तेमाल करने पर जेल की सजा दी जाती है?
UPPSC Gk Question:किस देश में प्लास्टिक इस्तेमाल करने पर जेल की सजा दी जाती है?

सवाल  – UPPSC Gk Question:किस देश में प्लास्टिक इस्तेमाल करने पर जेल की सजा दी जाती है? 

सही उत्तर  – इजराइल में (इजराइल अरबी भाषा का शब्द है यह दक्षिण पश्चिमी एशिया में स्थित एक देश है । यह

दक्षिणपूर्व भूमध्य सागर के पूर्वी छोर पर स्थित है । इसके उत्तर में लेबनॉन, पूर्व में सीरिया और जॉर्डन तथा दक्षिण

-पश्चिम में मिस्र है ।यरूशलम की राजधानी है इजराइल । यहाँ की प्रमुख भाषा हिब्रू है । जो दाएँ से बाएँ लिखी जाती है

। यहाँ के निवासीयों को इस्राएली कहाँ जाता है ।

Read More :  ऐसा कौन सा जीव है जो सर कट जाने के बाद भी कई दिनों तक जिंदा रह सकता हैयहाँ से सही उत्तर जाने
प्रश्न 10हाल ही में भारत सरकार के किस मंत्रालय द्वारा स्वर्ण परियोजना की शुरूआत की गई  ?

[A] मानव संसाधन विकास मंत्रालय

[B] रेल मंत्रालय

[C] वित्त मंत्रालय

[D] पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय

Show Answer
  Answer :-   (B) रेल मंत्रालय

व्याख्या – रेल मंत्रालय ने यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से स्वर्ण परियोजना प्रारंभ करने का निर्णय 

लिया है । इस परियोजना में डिब्बो की आंतरिक सजावट , शौचालय डिब्बो की साफ – सफाई , कर्मचारियों का व्यवहार

खान – पान व्यवस्था, कम्बल व चादरें समय की पाबंदी , सुरक्षा यात्रा के दौरान  मनोरंजन की सुविधा त्वरित जानकारी

सुविधा जैसी यात्री सुविधा के 9 आयाम शामिल हैं ।

यहाँ  से भी पढ़े विविध स्पेशल नोट्स पी.डी.एफ. डाउनलोड करें  – Click here

Leave a Comment

x