Army GK Question: वह कौन सा जीव है जो न ही पानी पीता है और न ही भोजन करता है ?

 

Army GK Question: वह कौन सा जीव है जो न ही पानी पीता है और न ही भोजन करता है ?: Army GK

Question: Which is the creature that neither drinks water nor eats food? जय हिन्द साथियों

आज के इस लेख में आर्मी स्पेशल सामान्य ज्ञान क्वीज जानगे जो विगत गत आर्मी के परीक्षा में पूछे गये है और आने

वाली आर्मी के परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगे आप सभी को बता दू कि ये प्रैक्ट्रिस सेट 01 है । तथा इसमें कुल

10 प्रश्न होगे तथा ये सभी प्रश्न आर्मी के परीक्षा में पूछे गये और आने वाले आर्मी के परीक्षा के लिए बहुत ही उपयोगी

है । हमारे द्वारा पूछा गया प्रश्न का सही उत्तर नीचे दिये गये है। आप इस प्रश्न का सटीक उत्तर नीचे से देख सकते है । 

Army GK Question: वह कौन सा जीव है जो न ही पानी पीता है और न ही भोजन करता है ?

सवाल 1 तम्बाकू धूम्रपान करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है क्योंकि इमें होता है  –

[A] कार्बन मोनोक्साइड

[B] निकोटिन

[C] पोलीसाइक्लिक अरोमैटिक हाइड्रोकार्बन्स

[D] उपर्युक्त सभी

व्याख्या  -निकोटिन पाया जाता है तम्बाकू उत्पादक वस्तुओं में । इसलिए ध्रूमपान करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक

होता है  निकोटिन तम्बाकू उत्पादन सभी वस्तुओं मं पाया जाता है यह धीमा जहर का कार्य मनुष्य के लिए करता है ।

इसकी अधिकता से मनुष्य की मौत भी हो जाती है । 

सवाल 2 सबसे अधिक आघातवर्ध्य कौन सी है –

[A] चाँदी

[B] सोना

[C] प्लेटीनम

[D] लोहा

व्याख्या  -सोना सबसे अधिक आघातवर्ध्य है । प्रकृति में सबसे मुक्त अवस्था में सोना पाया जाता है यह विद्युत +

ऊष्मा का सुचालक है । भारत सोना का सबसे बड़ा उपभोक्ता वाला देश है । शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है । आयरन

पायराइट्स को झूठा सोना / वेबकुफो का सोना कहा जाता है ।

सवाल 3 मोहिनी अट्टम किस राज्य का नृत्य है  –

[A] तमिलनाडू का 

[B] ओडिशा का 

[C] आंध्र प्रदेश का 

[D] केरल का 

व्याख्या  -केरल का नृत्य  है मोहिनीअट्टम । तमिलनाडू का भरतनाट्यम है । असम- बिहू . कथकली केरल, नौटंकी –

उत्तर प्रदेश , आंध्र प्रदेश  – कुचीपुड़ी , कर्नाटक  – यक्षगान , गरबा – गुजरात , लावणी  – महाराष्ट्र , 

सवाल 04 – केन्द्र राज्य वित्त संबंध का निर्धारण कौन करता है  –

[A] वित्त मंत्रालय 

[B] वित्त आयोग 

[C] योजना आयोग 

[D] सरकारिया आयोग 

व्याख्या  – वित्त आयोग केन्द्र राज्य वित्त संबंध का निर्धारण करता है वित्त आयोग का गठन अनु्च्छेद 280 के तहत

राष्ट्रपति 5 वर्ष के लिए करता है । पहले वित्त आयोग के अध्य़क्ष के.सी. नियोगी थे । अभी वर्तमान में बाई. वी . रेड्डी है ।

वह कौन सा जीव है जो न ही पानी पीता है और न ही भोजन करता है
वह कौन सा जीव है जो न ही पानी पीता है और न ही भोजन करता है

क्या आपको पता है किस देश में लोग मिट्टी के रोटी खाते हैं –

जाने उत्तर

सवाल 5 कैल्सियम कार्बाइड पर पानी गिराने से उत्पन्न गैस होती है  –

[A] कार्बन डाइऑक्साइड

[B] मेथेन

[C] ऐसीटिलीन

[D] कार्बन मोनोऑक्साइड

व्याख्या  – एसीटिलीन गैस उत्पन्न होता है , जब कैल्सियम कार्बाइड पर पानी का बौछार किया जाता है , एसीटिलीन

गैस का उपयोग फलों को कृत्रिम रूप से पकाने में बेल्डिंग करने में किया जाता है । कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा

वायुमण्डल में 0.03 प्रतिशत होता है। 

सवाल 6 निम्नलिखित में से सबसे छोटा ग्रह कौन सा है  –

[A] मंगल

[B] बुध

[C] शुक्र

[D] पृथ्वी

व्याख्या  -सौरमण्डल का सबसे छोटा ग्रह बुध है । इसके पास उपग्रह की संख्या 0 है। मंगल ग्रह को लाल ग्रह के नाम से

जाना जाता है । फिबोस तथा डिमोस इसके उपग्रह है मंगल के । मंगल ग्रह पर जीवन की संभावना व्यक्त की जाती है ।

शुक्र के पास उपग्रहों की संख्या 62 है । पृथ्वी यह ग्रह शुक्र और मगंल के बीच स्थित है। यह अपने  अक्ष पर पश्चिम से

पूर्व की ओर भ्रमण करती है । यह एकमात्र ग्रह है । जिसपर जीवन है । 

सवाल 7 आग पकड़ने  के लिए कौन सा फाइबर न्यूनतम प्रवृत्त है –

[A] टेरिलीन

[B] नायलॉन

[C] सूती

[D] पॉलिस्टर

व्याख्या  – सूती आग पकड़ने के लिए सबसे न्यूतम फाइबर है । सूती कपड़ों का उपयोग खाना बनाते समय करना

उपयुक्त है । इसमें आग बहुत कम के बरार पकड़ती है । पालीस्टर इस रेशे में अनेक एक्टर होते है , इसलिए इसे

पॉलीस्टर कहा जाता है . उपयोग कपड़े, पाल , नौकाओ का पाल हॉज पाइप (अग्निशमन है ।

Read More : Army Special Notes PDF Download Click here 

सवाल 8 सोल्डन किस धातु का मिश्रण है –

[A] टिन और लेड का 

[B] जिंक और लेड का 

[C] टिन और जिंक का 

[D] कॉपर और जिंक का 

व्याख्या  – सोल्डर में टिन और लेड धातु का मिश्रण होता है । जीनॉन को स्ट्रैजर गैस भी कहते है । सोना का घनत्व पारा

से अधिक होने के कारण सोना में डुब जाता है । सफेद स्वर्ण प्लेटिनम को कहते है । रेडान गैसीय तत्वों में सबसे भारी है

। दूध पायष कोलाइडी तंत्र है । खाना बनाते समय सर्वाधिक मात्रा में विटामिन नष्ट होते है । समुद्री घास में आयोडिन

पाया जाता है । सबसे प्रवल उपचायक फ्लोरीन है ।

सवाल  – वह कौन सा जीव है जो न ही पानी पीता है , और न ही भोजन करता है  –

[A] केंचुआ

[B] मेढक

[C] जुगनू कीट 

[D] मैलपीगो

जवाब  – जुगनू कीट 

इसे भी पढ़े ऐसा कौन सा जीव है जो सर कट जाने के बाद भी कई दिनों तक जिंदा रह सकता है  – सही उत्तर जाने

सवाल 9 हरे फलों को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए प्रयुक्त गैस है –

[A] एथिलीन

[B] ईथेन

[C] एसिटिलीन

[D] मीथेन

व्याख्या  -एसिटिलीन हरे फलों को कृत्रिम रूप से पकाने के में प्रयुक्त होता है ।

सवाल 10 घर के बिजली का बिल किसके आधार पर आता है  –

[A] वोल्टेज

[B] वॉट

[C] एम्पियर

[D] बिजली रखने की अवधि

व्याख्या  -घर के बिजली का बिल वॉट के आधार पर आता है ।

हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े  – क्लिक करें

Leave a Comment

x