UPSC me Puche Jane Wale Question and Answer : IAS बनने की उम्र कितनी होती है?

 

UPSC me Puche Jane Wale Question and Answer : IAS बनने की उम्र कितनी होती है? जय हिन्द दोस्तों आप सभी हमारे वेबसाइट में

स्वागत है भारतीय प्रशासनिक सेवा यानि कि IAS किसी भी कैडिडेट के सिविल सर्वेट बनने की दिशा में लास्ट स्टेप है ।

अगर आप साथ ही साथ किसी भी हम आपको इस लेख में सबसे शानदार करता है । सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर ले कर

आये है दोस्तो आप इस लेख को एक बार सरसरी नजर से अवश्य पढ़ें । इसके अलावा हम सामान्य ज्ञान के स्पेशल

Quiz देखेगे । 

UPSC me Puche Jane Wale Question and Answer: IAS बनने की उम्र कितनी होती है?

प्रश्न 01-राज्य के नीति निदेशक तत्व तथा मूल अधिकारों में संशोधन के संदर्भ में कौन सा कथन सत्य है ।

[A] साधारण बहुमत से संशोधन किया जा सकता है ।

[B] विशेष बहुमत से संशोधन किया जा सकता है ।  

[C] विशेष बहुमत तथा आधे राज्यो की सहमति  से संशोधन किया जा सकता है ।

[D] इसे अनुच्छेद 368 के अन्तर्गत संविधान संशोधन नहीं माना जायेगा ।

Show Answer
  Answer :-   (B) B

प्रश्न 02-किस संविधान संशोधन के तहत मूल कर्तव्यों में 6 से 14 वर्ष के बच्चों को शिक्षा का अवसर उपलब्ध कराना अनिवार्य कर दिया गया था ।

[A] 84 वाँ सविधान संशोधन  2002

[B] 81 वाँ संविधान संशोधन 2000

[C] 86 वाँ संविधान संशोधन 2002 

[D] 85 वाँ संविधान संशोधन 2002

&

Show Answer
  Answer :-   (C) C

प्रश्न 03– गायत्री मंत्र का उल्लेख निम्नलिखित में से किस वेद में किया गया है ।

[A] ऋग्वेद 

[B] साम वेद 

[C] यजुर्वेद 

[D] अथर्ववेद

Show Answer
  Answer :-   (A) A

प्रश्न 04–  कौन सा अनुच्छेद संसद को यह अधिकार देता है  कि वह सशस्त्र बलो, अर्ध सैनिक बलो, पुलिस  बलों, खुफियो एजेंसियो एवं अन्य के मूल अधिकारों पर युक्ति  प्रतिबंध लगा सके ।

[A] अनुच्छेद 35

[B] अनुच्छेद 32

[C] अनु्च्छेद 33 

[D] अनुच्छेद 31

UPSC me Puche Jane Wale Question and Answer : IAS बनने की उम्र कितनी होती है?
UPSC me Puche Jane Wale Question and Answer : IAS बनने की उम्र कितनी होती है?

 

Show Answer
  Answer :-   (C) C

Read More : ऐसी कौन सा जीव है जो सर कट जाने के बाद भी कई दिनों तक जिंदा रह सकता है ।

प्रश्न 05-निम्नलिखित में से किस आधार पर किसी व्यक्ति को भारत की नागरिकता प्राप्त नहीं हो सकती है ।

[A] जन्म से 

[B] वंश के आधार पर 

[C] अर्जन द्वारा

[D] स्वैच्छिक आधार पर  

Show Answer
  Answer :-   (D) D

प्रश्न 06– किसी ठोस पदार्थ को गर्म  करने पर सीधे वाष्प में बदलना और ठण्डा किए जाने पर पुनः  सीधे ठोस अवस्था में आ जाना, कहलाता है ।

[A] क्रिस्टलन

[B] ऊर्ध्वपातन 

[C] आसवन

[D] उपकेन्द्रण

Show Answer
  Answer :-   (B) B

प्रश्न 07– एक ट्रेन जैसे ही चलना आरम्भ करती है  उसमें बैठे हुए यात्री का सिर पीछे की ओर झुक जाता है , इसका कारण है ।

[A] स्थिरता का जड़त्व 

[B] जड़त्व आघूर्ण

[C] गति का जड़त्व

[D] द्रव्यमान का संरक्षण

Show Answer
  Answer :-   (A) A

प्रश्न 08-निम्नलिखित प्रश्नों में से कौन सा एक सत्य नहीं है ।

[A] बख्तियार खिलजी ने लक्ष्मण सेन को पराजित कर बंगाल पर तुर्क सत्ता स्थापित की ।

[B] पांडुआ में अदीना  मस्जिद का निर्माण सिकंदर शाह ने करवाया था।

[C] अलाउद्दीन हुसैन शाह ने सत्यपीर नामक आंदोलन की शुरूआत की ।

[D] ग्यासुद्दीन तुगलक ने जौन खा की स्मृति में जौनपुर की स्थापना की थी ।  

Show Answer
  Answer :-   (D) D

Read More : रविवार को छुट्टी किस देश ने शुरूआत किया

प्रश्न 09– निम्नलिखित में से किस शासन को पराजित  कर राणा कुंभा ने चित्तौड़ के स्तंभ का निर्माण  कराया था । 

[A] महमूद खिलजी 

[B] महमूद बेगड़ा

[C] बख्तियार खिलजी

[D] बहादूर शाह

Show Answer
  Answer :-   (A) A

प्रश्न 10– विजयनगर के किस शासक ने अपनी सेना को मजबूत बनाने के लिए अधिक मूसलमानों की भर्ती की थी ।

[A] देवराय प्रथम 

[B] देवराय द्तीय

[C] हरिहर द्तीय 

[D] कृष्णदेव राय

Show Answer
  Answer :-   (C) C

Join As Telegram Group

मेरा सवाल – IAS बनने की उम्र कितनी होती है?

आपका जवाब  – UPSC परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी की आयु सीमा 21 वर्ष से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए

इसके अलावा पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों को इसमें छुट दी जाती है । यानि कि वह 21 वर्ष से 35 वर्ष की आयु के बीच इस

परीक्षा में शामिल हो सकता है। 

उत्तर जानों आपऐसा कौन सी चीज है जो छूने से गायब हो जाता है

Leave a Comment

x