Republic Day 2024 गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2024) समारोह के मुख्य अतिथि कौन होगे आइये जानते है

Republic Day 2024 गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2024) समारोह के मुख्य अतिथि कौन होगे आइये जानते है

Republic Day 2024 के मुख्य अतिथि के रूप में किसे चुना गया है अगर आप सभी जानते है तो हमें कंमेंट में उत्तर जरूर बताएं अगर

नहीं जानते है तो हम आपको इस लेख में बिल्कुल सटीक उत्तर देने वाले है दोस्तों हम सभी को जनाना चाहिए तथा आप सभी जानते है कि

हर एक प्रतियोगी परीक्षा में करेंट अफेयर्स  से सवाल यानि कि प्रश्न अवश्य पूछे जाते है । अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी

कर रहे है तो आप सभी के लिए बहुत ही अच्छा लेख साबित होगा । दोस्तों आप सभी को बता दू कि अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की

तैयारी कर रहे है तो आप सभी के लिेए टॉप प्रश्न उत्तर है एक बार जरूर पढ़े । हमारे द्वारा Republic Day 2024 गणतंत्र दिवस (26

जनवरी 2024) समारोह के मुख्य अतिथि कौन होगे आइये जानते है इसका उत्तर भी आपको इस लेख में ही दिया जाएगा ।

Republic Day 2024 गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2024) समारोह के मुख्य अतिथि कौन होगे आइये जानते है

प्रश्न – गणतंत्र दिवस का अर्थ क्या होता है ।

उत्तर – आप सभी जानते है कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस इसलिए मनाया जाता है कि क्योंकि इसी दिन पूरे देश में संविधा लागू किया गया है । 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू होने के साथ ही भारत को पूर्ण गणराज्य घोषित किया गया था। यही कारण है कि हर साल इस खास दिन की याद में 26 जवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है ।

Republic Day 2024 Let us know who will be the chief guest of the Republic Day (26 January 2024) celebration. 26 जनवरी 2024 में कौन मुख्य अथिति होगे

प्रश्न – 26 जनवरी को झंडा क्यों फहराया जाता है ।
उत्तर – गणतंत्र दिवस को राष्ट्रपति अपना संदेश राष्ट्र के नाम देता है 26 जनवरी को देश में संविधान लागू होने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है इसी दिन संवैधानिक प्रमुख राष्ट्रपति झंडा फहराते है ।

प्रश्न- हमारा देश कब लागू हुआ था ।
उत्तर- भारत 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्र हुआ था तथा 26 जनवरी 1950 को इसकी संविधान को आत्मसात किया गया जिसके अनुसार भारत देश एक लोकतंत्रिक, संप्रभू तथा गणतंत्र देश घोषित किया गया । 26 जनवरी 1950 को देस के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद ने 21 तोपों की सलामी के साथ ध्वजारोहम कर भारत को पूर्ण गणतंत्र घोषित किया ।

प्रश्न- झंडा फहराने को हिन्दी में क्या कहते है ।
उत्तर – ध्वज को ऊपर की तरफ खींचकर फहराया जाता है । और इसको ध्वजारोहण कहते है । और अंग्रेजी में इसे Flag Hoisting कहते है ।

Read More : लुसेन्ट बुक पीडीएफ डाउनलोड करें

प्रश्न- भारत में कुल कितने संविधान है ।
उत्तर – भारतीय संविधान 22 भागों में विभाजित है तथा इसमें 395 अनुच्छेद और 12 अनुसूचियाँ है।

प्रश्न – संविधान को अंग्रेजी में क्या कहते है ।
उत्तर – Constitution कहते है ।

प्रश्न- झंडा उतारने का समय क्या है ।

उत्तर-झंडा उतारने का समय क्या है?
भारत देश का झंडा सूर्योदय होने के बाद ही फहराया जाता है. सूर्यास्त होने पर या उसके बाद झंडा फहराने की मनाही होती है. भारत का झंडा तेजी से फहराया जाता है लेकिन इसको उतारा धीरे-धीरे जाता है. यह झंडे के प्रति सम्मान को दर्शाता

हमारे द्वारा पूछे गये सवाल – Republic Day 2024 गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2024) समारोह के मुख्य अतिथि कौन होगे आइये जानते है
सही उत्तर – आप सभी को बता दूकि गणतंत्र दिवस यानि कि 26 जनवरी 24 के मुख्य समारोह में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन मुख्य अतिथि के रूप में होगे ।

Read More : फ्री लैपटॉप पाने के लिए पंजीकरण करें 

Leave a Comment

x