Mahatma Gandhi GK : गाँधीजी ने कि आंदोलन को चौरी-चौरा कांड के बाद वापस ले लिया था ?

Mahatma Gandhi GK : गाँधीजी ने कि आंदोलन को चौरी-चौरा कांड के बाद वापस ले लिया था ?

Mahatma Gandhi Important Question : दोस्तों आप सभी जानते है कि हर एक प्रतियोगी परीक्षा में सामान्य ज्ञान से अवश्य प्रश्न पूछे जाते है दोस्तों आज के इस लेख में हम बताने वाले है कि महात्मा गांधी जी के बारे में तथा उनसे पूछे जाने वाले प्रश्न उत्तर के बारे में । अगर आप इस सवाल का सही उत्तर जानते है तो आप इन चार विकल्पो में से सही उत्तर हमें कंमेंट में जरूर बताओ चम्पारण सत्याग्रह, भारत छोड़ो आन्दोन , असहयोग आन्दोलन , दांडी यात्रा । तो आइये जानते है ।

प्रश्न – गांधी जी कितनी बार राष्ट्रपति बने थे ।

उत्तर – 1924 में बेलगाम में आयोजित वार्षिक सत्र में महात्मा गाँधी को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में चुना गया था उन्होने केवल एक बार कांग्रेस के अध्यक्ष के पद संभाला था ।

प्रश्न – महात्मा गाँधी की बेटी का नाम क्या था ।
उत्तर – रानी और मनु

प्रश्न – बचपन में गाँधी का उपनाम क्या था ।
उत्तर – वह परिवार का पसंदीदा बच्चा था और उनके प्यारे माता-पिता और उनके दोस्त उसे मोनिया कहते थे ।

प्रश्न – महात्मा गाँधी ने कितने आदोलन शुरू किए थे ।
उत्तर – आंदोलन में 1917 में चंपारण आंदोलन , 1918 में खेडा आंदोलन , 1919 में खिलाफत आंदोलन , 1920 में असहयोग आंदोलन , 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन और सविनय अवज्ञा आन्दोलन

महात्मा गांधी, जिनका जन्म 2 अक्टूबर 1869 को पोरबंदर गुजरात  में हुआ था और मृत्यु 30 जनवरी 1948 को नई दिल्ली  में हुई थी, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान नेता और विचारक थे। उन्हें ‘राष्ट्रपिता’ के रूप में सम्मानित किया गया है,

क्योंकि उन्होंने अपने अनूठे सत्याग्रह और अहिंसा के सिद्धांतों के माध्यम से भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को नेतृत्व किया और ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ आंदोलनों का प्रेरणास्त्रोत बने।

महात्मा गांधी ने अपने जीवन में अनेक आंदोलनों का नेतृत्व किया, जिनमें सल्त सत्याग्रह (1930), नमक सत्याग्रह (1930-1931), आसह्योग आंदोलन (1942) आदि शामिल हैं।

उन्होंने अहिंसा और सत्य के मार्ग पर चलकर ब्रिटिश साम्राज्य को झुकने पर मजबूर किया और भारत को स्वतंत्रता दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

महात्मा गांधी का एक महत्वपूर्ण सिद्धांत था ‘सत्याग्रह’, जिसका मतलब होता है सत्य के लिए आंदोलन।

ऑनलाइन पैसा कमाएं

उन्होंने यह सिद्धांत अपनाकर भारतीय जनता को आंदोलन करने और अपने अधिकारों की रक्षा करने की प्रेरित किया।

महात्मा गांधी के अलावा उन्होंने आर्य समाज, सत्याशोधक समाज, खिलाफत आंदोलन आदि के साथवाहिक भी किए, जो समाज में सुधार और समाजिक न्याय की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान थे।

उन्होंने विभाजनों, धार्मिकता और जातिवाद के खिलाफ सख्ती से आवाज उठाई और समाज में एकता और सहमति की महत्वपूर्णता को प्रमोट किया।

महात्मा गांधी की अद्वितीय विचारधारा और उनका योगदान आज भी सद्गुरुत्वपूर्ण है और उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के प्रेरणा स्रोत के रूप में दुनिया के विभिन्न हिस्सों में लोगों को प्रभावित किया।

आज का सवाल  – गाँधीजी ने कि आंदोलन को चौरी-चौरा कांड के बाद वापस ले लिया था ?
जवाब – दरअसल आपको बता दू कि इसका सही उत्तर होगा असहयोग आन्दोलन ( चौरी चौरा कांड के बाद )

Join Telegram Group

Read More : SSC Special Notes PDF Download 

IAS Interested GK Question : कौन सा जानवर भूग लगने पर अपने ही शरीर को खा सकता है ?


Leave a Comment

x