Interesting GK Question Today : पपीता के साथ क्या खाने से आदमी मर सकता हैं?

Interesting GK Question Today : पपीता के साथ क्या खाने से आदमी मर सकता हैं? दोस्तों आज का समय ऐसा है जिसमें ऐसे कई

विद्यार्थी जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है और सरकारी नौकरी के लिए अलग अलग भर्तियों का इंतजार कर रहे है आप सभी को पता

है कि हर एक प्रतियोगी परीक्षा में सामान्य ज्ञान व करंट अफेयर्स से जरूर प्रश्न पूछे जाते है । आप सभी को जनरल नॉरेज के बारे में अवश्य

पता होना चाहिए तभी आप किसी भी परीक्षा को क्वालीफाई कर सकते है ।दोस्तों हम आपको इस लेख में येही बताने वाले है कि कैसे आप

सामान्य ज्ञान और करंटअफेयर्स के पकड बना सकते है । दोस्तों हमारे इस लेख में टॉप करंट अफेयर्स और सामान्य ज्ञान के प्रश्न होगे अगर

आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आप के लिए बहुत ही अच्छी सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर ले कर आये है और हमारे

द्वारा पूछा गया सवाल Interesting GK Question Today : पपीता के साथ क्या खाने से आदमी मर सकता हैं? का सही उत्तर भी

आपको इस लेख के माध्यम से बता दिया जाएगा । Interesting GK Question Today: Can a person die by eating papaya?

Interesting GK Question Today : पपीता के साथ क्या खाने से आदमी मर सकता हैं?

थोड़ा सा नीचे इस सवाल का उत्तर दिया गया है ।

सही उत्तर देखें

सवाल – हाल ही में वैज्ञानिकों ने किस छठे बुनियादी स्वाद के अस्तित्व की खोज की है ।

उत्तर – संवेदना

सवाल-नेशनल फ्रेमवर्क फॉर क्लाइमेट सर्विसेज की नोडल एजेसी कौन सी है ।

उत्तर – मौसम विज्ञान विभाग 

सवाल  -हाल ही में जेएनयू से डॉक्यटरेट की मानद उपाधि प्राप्त करने वाली पहली महिला सामिया हसन किस देश से है ।

उत्तर -तंजानिया से 

सवाल -हाल ही में हिंद महासागर रिम एसोसिएशन का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ।

उत्तर – श्रीलंका के 

सवाल -हाल ही मे भारत के बाहर दुनिया के दूसरे सबसे बड़े हिन्दु मंदिर का उद्धाटन कहाँ हुआ है ।

उत्तर -अमेरिका 

सवाल -हाल ही में भारतीय नौसेना ने मानवीय सहायता और आपदा राहत अभ्यास चक्रवात कहाँ प्रारम्भ किया है ।

उत्तर -गोवा में

सवाल -नोबेल अर्थशास्त्र पुरस्कार 2023 के लिए किसे चुना गया है ।

उत्तर – क्लाउडिया गोल्डिन 

सवाल -हाल ही में एशिया पैसिफिक इंस्टीट्यूट फॉर ब्रॉडकास्टिंग डेवलपमेंट का अध्यक्ष किसे चुना गया है ।

उत्तर -भारत

सवाल -हाल ही में फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने ऑपरेशन अल- अक्सा फ्लड किसके विरूद्ध प्रारंभ किया है ।

उत्तर- इजराइल

सवाल-हाल ही  में राजस्थान सरकार ने कौन से नए जिलों की घोषणा की है ।

उत्तर – मालपुरा, सुजानगढ़, कुचामन सिटी 

सवाल  -हाल ही में किस राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश के लोकप्रिय व्यंजन कलारी को जीआई टैग मिला है ।

उत्तर – जम्मू कश्मीर 

सवाल -हाल ही में टाटा लिटरेचर लाइफटाइम अचीवर्मेंट पुरस्कार 2023 किसे प्रदान किया है ।

उत्तर – सी. एस. लक्ष्मी

सवाल  -हाल ही में 19 वें एशियाई खेलों में स्क्वैश में किसने स्वर्ण पदक जीता है ।

उत्तर – दीपिका पल्लीकल और ज्योति सुरेखा

सवाल-हाल ही में अपशिष्ट जल उपचार के लिए मिमेटिक एंजाइम का विकास किसने किया है ।

उत्तर – IISC  बेगलुरू 

Interesting Gk Questions: कौन सा फल पेड़ से तोड़ने के एक दिन बाद पकता है?

सवाल -हाल ही में वर्ष 2023 का रसायन विज्ञान में नोबेल पुरस्कार किस खोज को मिला है ।
उत्तर – क्वांटम डॉट्स 
सवाल -हाल ही में आई.सी.सी. ने पुरूष क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए वैश्विक राजदूत नामित किया है ।
उत्तर -सचिन तेंदुलकर को 
सवाल -हाल ही में 19वें एशियाई खेलों में 5000 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक किसने जीता है.
उत्तर -पारुल चौधरी
सवाल -ग्लोबन इंडियन अवार्ड गाला  2023 से सम्मानित होने वाली पहली भारतीय महिला कौन है ।
उत्तर – सुधा मूर्ति 
सवाल -हाल ही में चीन की बी.आर.आई. के तहत दक्षिण पूर्व एशिया की पहली हाई स्पीड़ रेल Whoosh कहाँ लॉन्च की गई है ।
उत्तर -इंडोनेशिया में
सवाल -भौतिकी में नोबेल पुरस्कार 2023 किसे प्रदान किया जाएगा ।
उत्तर -पियरे एगोस्टिनी 
Interesting GK Question Today : पपीता के साथ क्या खाने से आदमी मर सकता हैं?
Interesting GK Question Today : पपीता के साथ क्या खाने से आदमी मर सकता हैं?
सवाल-हाल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेहसाणा भंटिडा गुरदासपुर गैस  पाइपलाइन का शुभारंभ कहाँ किया है ।
उत्तर राजस्थान में
सवाल -हाल ही में नारी शक्ति वंदन अधिनियम कौन सा संविधान संशोधन बना है ।
उत्तर -106 वाँ

सवाल -हाल ही में मालदीव के राष्ट्रपति पद पर किसे चुना गया है ।

उत्तर-डॉक्टर मोहम्मद मुइज्जु 

Join WhatsApp Group

सवाल  -Interesting GK Question Today : पपीता के साथ क्या खाने से आदमी मर सकता हैं?
जवाब – दरअसल इस सवाल का सही उत्तर नीबू है नीबू के साथ पपीता यान कि पपीता के साथ नीबू नहीं खाना चाहिए ।

Read More : क्या आप जानते है  रोजाना साइकिल चलाने से कौन सी बिमारी ठीक होती है

 

Leave a Comment

x